
स्टॉक ट्रेडिंग कोई गेम नहीं है ,यह एक प्रोफेशन है, यह आपसे आपका बलिदान माँगती है।
- स्टॉक ट्रेडिंग सीखने के लिए ट्रेनिंग लेना सबसे जरूरी है।
- सबसे पहले तो निश्चित जान लें स्टॉक मार्किट में प्रवेश ले रहें तो समय तो देना पड़ेगा मेहनत करना पड़ेगा , पैसा खर्च करना पड़ेगा।
- यदि आप यह सब कर सकते है तो आप स्टॉक ट्रेडिंग में आज नहीं तो ट्रेनिंग लेने के बाद बार बार प्रैक्टिस कर के स्टॉक ट्रेडिंग में पैसा निश्चित बनाओगे।
- जब मैंने स्टॉक ट्रेडिंग की शुरुआत किया तो बिना ट्रेनिंग सिर्फ नुकशान कर रहा था , अब तो मै ट्रेनिंग लेने के बाद सिर्फ इनकम करता हूँ।
- आप भी बेहिचक मुझसे संपर्क कर के स्टॉक ट्रेडिंग सीखें और इनकम बनायें।
आज सुबह मै जैसे ही स्टॉक मार्किट ओपन हुआ किसी दुसरे काम में व्यस्त था अचानक टाइम में नजर गया तुरन्त कम्प्यूटर ओपन किया अपना चार्ट टूल्स ओपन किया।
आज मन में बहुत जल्दवाजी था चार्ट अनलाइसिस करने के बाद मन कर रहा था जितने भी मेरे ट्रेडिंग नियम के अनुसार खरीदी करने लायक शेयर है उन पर फटाफट आर्डर प्लेस कर दूँ।
परन्तु मै अपने मन और लालच को काबू में किया और अपने पास रखे कार्ड बोर्ड पर पेपर पर सही मनी मैनेजमेंट के हिसाब से स्टॉप लॉस और टेक प्रॉफिट लगाया।
अतः मझे अच्छा रिजल्ट मिला।
